ApnaCg@तीन दिवसीय कोटा कबड्डी प्रीमियर लीग के पहले सीजन को वंदना वारियर्स कोटा के खिलाड़ियों ने 14 अंक से जीत दर्ज कर अपने नाम किया।
मनमोहन सिंह राजपूत/खैरा@अपना छत्तीसगढ़ – तीन दिवसीय कोटा कबड्डी प्रीमियर लीग के पहले सीजन को वंदना वारियर्स कोटा के खिलाड़ियों ने 14 अंक से जीत दर्ज कर अपने नाम किया।स्व.श्रीमती सुरेखा उईके के स्मृति एवं ब्लॉक कबड्डी संघ कोटा के संयुक्त तत्वाधान में कोटा कबड्डी प्रीमियर लीग मैच का समापन मे पहुंचे मुख्य अतिथि विधायक शैलेश पांडे ने सभी खिलाड़ियों को खेल की क्षेत्र में आगे बढ़ने हौसला बढ़ाया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों का बहुत महत्व है।आज खिलाड़ियों को बहुत ज्यादा प्रोत्साहन मिलता है।अपनी प्रतिभा को बनाए रखें आने वाला समय बहुत ही उज्जवल भविष्य है कबड्डी का। लीग प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल युवराज पलटन खैरा विरुद्ध अरपा बैराज भैसाझार और दूसरा सेमीफाइनल वंदना वारियर्स कोटा विरुद्ध सहस्त्रबाहु सेवन स्टार नमकेना के बीच खेला गया। खेल में अरपा बैराज भैसाझार 5 अंक और वंदना वारियर्स कोटा ने रोमांचक मुकाबले में 3 अंक से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।खेल की शुरुआत से ही वंदना वारियर्स के खिलाड़ी अरपा बैराज भैसाझार के टीम पर हावी रही।जिसका नतीजा खेल के अंतिम समय तक वारियर्स खिलाड़ियों के पक्ष मे रहा और 12 रन से जीत दर्ज कर कोटा कबड्डी प्रीमियर लीग का पहला सीजन अपने नाम किया।प्रतियोगिता का पहला पुरस्कार 21 हजार रुपये वंदना वारियर्स कोटा,द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपये अरपा बैराज भैसाझार,तृतीय पुरस्कार 10 हजार रुपये और युवराज पलटन खैरा को चतुर्थ पुरस्कार 7 हजार रुपये एवं ट्राफी प्रदत्त किया गया।मेन ऑफ द सीरीज 2101 रूपये लक्ष्मी पेंद्रो,बेस्ट रेडर 1501 सौ रुपये युवराज,बेस्ट आल राउंडर 1001 रुपये गणेश नेताम, बेस्ट केचर 1001 रुपये राहुल प्रजापति और बेस्ट ब्लाकर का खिताब 1001 रुपये एवं राखी अभय राम लेटी को प्रदान किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि जीवन मिश्रा,शेख वली उल्लाह,रवि परिहार,यासीन खान,जेएस आर्मो, मनोज मरावी,अमित दुबे, महेश राज, मौजूद रहे।
प्रतियोगिता को सफल बनाने राजेंद्र जगत, सह सचिव पीतांबर सिंह पोर्ते, कोषाध्यक्ष प्रदीप सिदार, रामायण सिंह पोर्ते, सुदर्शन सिंह राजपूत, कैलाश पोर्ते, धन सिंह,नंदकुमार,शिवकुमार कैवर्त, उत्तम मरावी, भरत दास मानिकपुरी, अमित आर्मो अनुराग जायसवाल सहित सभी सदस्य जूटे रहे।