ApnaCg @बिलासपुर जिले के घूसखोर पुलिस कर्मियो का हुआ वीडियो वायरल कुछ दिन पहले ही थाना पचपेड़ी के चार पुलिसकर्मियों को बिलासपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया था लाइन अटैच
रूपचंद राय@बिलासपुर(अपना छत्तीसगढ़) –बिलासपुर जिले मैं पचपेड़ी थाना अंतर्गत कुछ ही दिन पहले झूठे केस में फंसाने के नाम से अवैध पैसे की मांग करने वाले चार पुलिसकर्मियों को बिलासपुर एसएसपी द्वारा लाइन अटैच कर दिया गया है लेकिन जिले के ही चकरभाठा थाना में 8,4,2020 को एफ आई आर दर्ज हुआ है जिसमें धारा 294 323 506 34 3 लोगों के खिलाफ लगाया गया है, उक्त तीनों निवासी ग्राम बोड़सरा थाना चकरभाठा के हैं तीनों बोड़सरा निवासी को दिनांक 12:04 2022 को थाना चकरभाठा बुलवाया गया और थाने में कई घंटों तक डरा चमका कर बैठा भी दिया गया था जिसके पश्चात तीनों लोगों से 12,000 – 12000 हजार मतलब ₹36000 का मांग किया गया तुरंत पैसे का व्यवस्था ना होने पर तीनों लोगों द्वारा कुछ समय मांगा गया फिर पुलिसकर्मियों को तुरंत पैसा नहीं मिलने पर जमानत मुचलका तुरंत नहीं दिया गया दूसरे दिन 13,4,2022 को फिर तीनो लोगो को पैसा लेकर बुलाया गया जिस पर मोलभाव करने पर 36,000 से 15000रु तक थाना चकरभाठा के पुलिस द्वारा देने की बात किया गया लेकिन उन तीनो लोगों के पास 15000रु नही होने पर 10000 नगद चकरभाटा थाना के मुंशी हरविंदर खुटे को दिया गया और 5000 दूसरे दिन नहीं देने पर चालान पेश करने से पहले लंबी धारा लगाकर तीनों को जेल भेजने का धमकी भी दिया गया है। चकरभाटा थाना में पदस्थ पुलिस हरविंदर खुटे द्वारा मुचलका जमानत के लिए वसूले गए 10,000 जिसमें हरविंदर खुटे द्वारा साफ साफ बोला जा रहा है कि थाना प्रभारी मनोज नायक को ₹8000 देना है और विवेचक कमल कौशिक को ₹2000 देना है । मददगार पुलिसकर्मी को ₹1000 देना है उसके बाद मेरे लिए सिर्फ ₹4000 बच जाएगा।
10,000 तो डरा चमका कर नगद ले लिया गया है लेकिन 5000 और मांग कर रहा है अगर 5000 और नहीं देने पर चालान के समय धारा बढ़ाकर अभी भी जेल भेज सकते हैं ऐसा डराया चमकाया जा रहा है वीडियो में आप साफ-साफ देख और सुन सकते हैं कि ₹10000 नगद ले रहे हैं और टीआई विवेचक और मददगार आरक्षक के नाम पर कैसे अवैध वसूली किया जा रहा है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या ऐसे भ्रष्ट पुलिसकर्मी जो गरीबों को डरा धमका कर नहीं तो लंबी धारा लगाकर जेल भेजने की धमकी देने वाले एवं अवैध रकम की वसूली करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस कप्तान द्वारा क्या करवाई किया जाता है