ApnaCg@के,बी,सी में अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठने वाली महिला अधिकारी की राशनकार्ड बनाने पैसे की मांग करती वीडियो जमकर हो रही वायरल,,देखे वीडियो???
मुंगेली/लोरमी@अपना छत्तीसगढ़ – लोरमी जनपद पंचायत की पूर्व सीईओ अनुराधा अग्रवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जिसमे वो राशन कार्ड बनवाने के एवज में पैसों की मांग करती नजर आ रही है।(आपको बता दे कि ये वही महिला अधिकारी अनुराधा अग्रवाल है जो KBC(कौन बनेगा करोड़पति) में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठ कर अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब दी थी) चौकाने वाली बात यह है कि अनुराधा अग्रवाल के द्वारा पैसे की मांग किसी आम आदमी से नही बल्कि जनपद पंचायत लोरमी की जनपद उपाध्यक्षा से की जा रही है जिसका वीडियो खुद उपाध्यक्षा के द्वारा बनाया गया है। बतां दें कि अनुराधा अग्रवाल का यह वायरल वीडियो करीब एक माह पूर्व बनाया गया था जिसमे वह राशन कार्ड बनाने के एवज में पैसे की मांग कर रही है। विशेष सूत्रों से ये भी जानकारी मिल रही है कि इससे पहले पथरिया में भी पदस्त रही है वहा भी इसके खिलाफ पैसा वसूली की शिकायत मिलने पर आनन फानन में लोरमी सीईओ बना दिया गया पर यहाँ भी अपने कृत्य से बाज नही आई और इनकी करतूत का वीडियो जमकर वायरल होने लगा ।
वीडियो वायरल होने के बाद जब इसकी जानकारी हमने जनपद उपाध्यक्षा से ली तो उन्होंने बताया कि मैं अनुराधा अग्रवाल के पास जनता के राशन कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज लेकर गयी थी जिस पर उनके द्वारा पैसों की मांग की गई थी जब मुझसे उनके द्वारा पैसों की मांग की जा सकती है तो आम आदमी से जरूर की जाती होगी और लिया भी गया होगा।
वहीं इस मामले में बीजेपी नेता ने कांग्रेस सरकार तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में चारो तरफ जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है जिससे अराजकता का माहौल है ताजा मामला लोरमी की तत्कालीन सीईओ के वायरल वीडियो का है जिसमे जनपद उपाध्यक्षा से राशन कार्ड बनवाने के एवज में पैसों की मांग की जा रही है। ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के ऊपर तुरन्त कार्यवाही करनी चाहिए।
बड़ा सवाल ये उठता है कि कांग्रेस सरकार में जब कांग्रेस नेत्री से ही अधिकारियों के द्वारा पैसों की मांग की जा सकती है तो आम आदमी से तो शासन की योजनाओं के लाभ देने के एवज में जरूर ली जाती होगी। हैरानी की बात यह भी है कि जिला प्रशासन के शीर्ष पद पर बैठे अधिकारी खुलेआम पैसों की मांग कर रहे है तो भ्रष्टाचार को खत्म या उस पर रोक कौन लगाएगा।
(अपना छत्तीसगढ़ न्यूज इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नही करता)