ApnaCg@युवक कांग्रेस के मतदान में मितानिनो के काम करने को लेकर विधानसभा प्रत्याशी हरीश राजपूत ने आपत्ति दर्ज कराते हुए इसे तत्काल रोक लगाने की मांग की है।देखिए वीडियो???
नीलेश धनकर @तखतपुर(अपना छत्तीसगढ़) – युवक कांग्रेस के मतदान में मितानिनो के काम करने को लेकर विधानसभा प्रत्याशी हरीश राजपूत ने आपत्ति दर्ज कराते हुए इसे तत्काल रोक लगाने की मांग की है। इन दिनों युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्हयक्ष, जिला अध्यक्ष और प्रदेश महासचिव,प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए मतदान हो रहा है। जो कि 12 मई से प्रारंभ होकर 12 जून तक चलेगी।इस मतदान प्रक्रिया में तखतपुर विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए भी मतदान हो रहा है। विधानसभा अध्यक्ष प्रत्यासी हरीश राजपूत को जानकारी मिली कि मतदान के लिए कुछ लोग बांधा क्षेत्र के सकेरी में मितानिनों को लगा दिया है।मितानिन बंदनी राज, की मास्टर ट्रेनर भगवंतीनन जगत ने बैठक लेकर कहा कि मतदाता सूची को लेकर 18 से 35 आयु वर्ग के युवकों और युवतियों से संपर्क करना है और उन्हें किसी प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करना है। जब मितानिन बंदनी राज ने कहा कि उसे मोबाइल चलाना नहीं आता तब उसके साथ दो युवकों को दिया गया जो मोबाइल चला कर मतदान की पूरी प्रक्रिया को आनलाइन करेंगे।युवक कांग्रेस के इस मतदान प्रक्रिया में 18 से 35 आयु वर्ग के व्यक्ति ही मतदान प्रक्रिया में शामिल होगा। वही ब्यक्ति मतदान में शामिल हो सकता है जिसका नाम मतदाता सूची में होना अनिवार्य है। पूरी मतदान प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन बैलट पेपर भी जारी किया गया है जिसमें संबंधित प्रत्याशी को यदि मतदान करना है तो वह मतदाता अपना परिचय पत्र का फोटो परिचय पत्र दिखाकर उसके पक्ष में मतदान करने का 7 सेकंड का वीडियो अपलोड करेगा और फिर मतदान संपन्न होगा इस मतदान प्रक्रिया में तखतपुर विधानसभा में मितानिनों को जोड़ दिया गया है जिसके कारण पूरे मतदान प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है कुछ लोग अपने लोगों को फायदा दिलाने के लिए मितानिन का गलत उपयोग कर रहे हैं इस प्रक्रिया पर आपत्ति दर्ज कराते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रत्याशी हरीश राजपूत ने कहा कि निर्वाचन एक स्वस्थ प्रक्रिया है और इसमें सभी प्रत्याशियों को स्वस्थ मानसिकता के साथ हिस्सा लेना चाहिए जीत हार अपनी जगह पर है मतदाता स्वयं अपने स्वविवेक का उपयोग करते हुए मताधिकार का प्रयोग करें। प्रदेश महासचिव के प्रत्यासी की माँ की भी डयूटी प्रदेश महासचिव के प्रत्याशी रामेश्वर पुरी गोस्वामी ने बताया कि उसकी मां कौशल्या गोस्वामी को ने बताया कि उसकी माँ बरगन क्षेत्र की मितानिन है उसको भी मीटिंगमें मितानिन प्रेरक उमेदा पोर्ते ने बताया था कि दो लोग आएंगे और मतदाता सूची दी गई तथा उन्हें कहा गया कि उन्हें जो व्यक्ति आएंगे उनके साथ में जाकर घर-घर 18 से 35 आयु वर्ग के लोगों से संपर्क करा कर पूरी मतदान प्रक्रिया को पूर्ण कराना है इस तरह यह मतदान को बाधित करने की पूरी प्रक्रिया तखतपुर विधानसभा में चल रही है जिसके लिए प्रत्याशियों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए तत्काल इसको रोक लगाने की मांग की है तथा इस प्रक्रिया को बाधित कर गलत तरीके से मतदान कराने में सहयोग करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
देखिए वीडियो??