ApnaCg@विस्थापन की माँग को लेकर जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू के नेतृत्व में वनांचल के ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन
जितेंद्र पाठक@लोरमी(अपना छत्तीसगढ़) – अचानकमार टाईगर रिजर्व के सुरही एव अतरिया के ग्रामीण विस्थापन की लटकी हुई लंबित प्रकिया से बेहद परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे बुनयादी सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है ग्रामीणों ने भाजपा नेत्री शीलू साहू के नेतृत्व में समस्याओ को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
लोरमी क्षेत्र आचानकमार टाइगर रिजर्व बनने के बाद वहां के ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ नही मिल रहा है जिसके कारण ग्रामीणों का काफी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा एटीआर बनने के बाद कुछ गाँव को विस्थापन तो कर दिया गया लेकिन उसके बाद बाकी के जंगल अंदर के गांव को विस्थापन आज तक नही किया आज सका एटीआर में रहने वाले ग्रामीण काफी समय से विस्थापन की माँग कर रहे है एक बार ग्रामीण विस्थापन कि मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू के नेतृत्व में वनांचल के ग्रामीण विस्थापन कि मांग को लेकर मुंगेली कलेक्टर को ज्ञापन सौपे। ज्ञापन के माध्यम से बताया कहा गया है कि सुरही, अतरिया के ग्रामीण लोगो को जंगल से बाहर विस्थापित करने के लिये लंबे समय से चयन तो कर दिया गया है मगर विस्थापन का कार्य आज भी अधर में लटका हुआ है जिसके चलते यहां न तो कोई विकास कार्य हो पा रहा है और नही बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिल रहा है यही वजह है कि ग्रामीण अपने अधिकार को लेकर लामबंद होते नजर आ रहे है. भाजपा नेत्री शीलू साहू ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी है कि जल्द ही विस्थापन की प्रकिया में तेजी नही लाई गई तो ग्रामीणों के साथ सड़क की लड़ाई लड़ेगी जिसके लिये चाहे आंदोलन करना पड़े।