ApnaCg@अघोषित बिजली कटौती से परेशान कोदवावासी, बिजली कार्यालय का घेराव करने पहुचे थे ग्रामीण, बार-बार तार टूटने और जंपर जलने की शिकायत
जितेंद्र पाठक@लोरमी(अपना छत्तीसगढ़) – क्षेत्र में लगातार भीषण गर्मी पड़ रही है, पारा 45 से 47 डिग्री के पार जा रहा है, ऐसे मंे ग्रामीणो को बिजली कटौती के चलते दोहरी मार झेलना पड़ रहा है। लोरमी डिवीजन से निकले झझपुरीकलाॅ फीडर जर्जर तार व कंडम उपकरण के चलते बार बार तार टूट जा रहा है जिसके चलते बिजली आऐ दिन बंद हो रही है, न दोपहर देख रही है और न रात देख रही है एक बार बंद हुई बिजली कई दिनो तक या फिर कई घंटो तक नही लौटती ऐसे मंे सोमवार की रात को ग्राम कोदवा महंत के ग्रामीण आक्रोशित होकर बिजली कार्यालय पहुचे जहां पर जमकर हंगामा मचाया गया और कारण जानने का प्रयास किया गया कि आंखिर मंे बिजली क्यों बंद हो रही है। वहां पर पदस्थ एक कर्मी ने बताया कि लोरमी में जिम्मेदार पदस्थ अधिकारी नही है और पर्याप्त स्टाप नही है। ग्राम पंचायत कोदवा महंत में 3 दिनो से बिजली बंद था, कारण था कि बार-बार जंपर का जल जाना। गुस्साएं ग्रामीणो ने सोमवार की रात को बिजली कार्यालय पहुच कर हंगामा मचाया और पूछा कि बिजली की समस्या क्यों है। जिस पर बताया गया कि झझपुरीकलाॅ सब स्टेशन से लाखासार के पास जंपर जोड़कर 12 गांवो की बिजली सप्लाई किया जा रहा है। जंपर बार-बार जल जाता है जिसके चलते बिजली बंद हो जाती है। वही पर्याप्त स्टाप नही होने से भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इधर ग्रामीणो ने इसके बाद भी हंगामा जारी रहा और आनन/फानन में देर रात तक बिजली चालू करने की मांग करते रहे। इस अवसर पर सुरेश जायसवाल, आकाश जायसवाल, बबलू जायसवाल, पिंटू जायसवाल, रामस्वरूप, राजू, प्रदीप, हरीश, मिथुन, मनोज, दिलहरण, राजेश, थानु, राहूल जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
लोरमी और मनोहरपुर जेई नही, न तो वसूली हो रहा है और न ही बंद हो रहा है अवैध बिजली कटौती-लोरमी सब डिवीजन के अंतर्गत 327 गांव आते है जो 7 सबस्टेशन के माध्यम से इन गांवो में बिजली पहुचती है। लोरमी को तीन भागो में बांटा गया जिसमें लोरमी, मनोहरपुर और गोड़खाम्ही को रखा गया है। लोरमी और मनोहरपुर में जेई नही होने से बिजली ब्यवस्था लचर हो चुका है, जिम्मेदार अधिकारी के नही होने से उपभोक्ताओं को घूमना पड़ रहा है वही बिजली की समस्या भीषण गर्मी में भी बना हुआ है, 45 से 47 डिग्री तापमान में तार का बार-बार गर्म होकर टूटना और फिर ट्रांसफार्मर का फेल हो जाना (लोड शेडिंग) जारी है। जिसके चलते ग्रामीणो को बिजली नही मिल पा रही है। लो वोल्टेज की समस्या से नही मिल रहा है निजात-क्षेत्र में बिजली की समस्या लगातार जारी है। इसके बाद से बिजली की लो वोल्टेज की समस्या से आम जन परेशान है दिन हो या फिर रात लो वोल्टेज इतना कम है कि न तो पंखे अच्छे से चल पा रहे है और न ही कूलर चल पा रहा है। एलईडी बल्ब के जमाने में लोगो को वोल्टेज का पता ही नही चल पा रहा है कि बिजली कितनी कम मिल रही है।