ApnaCg @विद्यालय में तलवार लेकर गाली गलौच करते विद्यार्थी का वीडियो वायरल
मुंगेली/पथरिया/सरगांव –गुरुवार की दोपहर से लेकर अभी तक सोशल मीडिया में तलवार लेकर विद्यालय अंदर शिक्षकों के साथ गाली गलौच करने वाले एक विद्यार्थी का वीडियो वायरल हो रहा है ।
वीडियो में एक विद्यार्थी हाथ मे तलवार पकड़े हुए विद्यालय प्रांगण में गाली गलौच कर रहा है । लड़के के यूनिफॉर्म पहने होने से उसके विद्यार्थी होने की पुष्टि की जा रही है।
वीडियो में आगे विद्यालय के कक्षाओं में अंदर से ताला लगा हुआ है और उक्त विद्यार्थी द्वारा शिक्षकों को बाहर आने की बात कहते हुए और जान से मारने की धमकी दी जा रही है । साथ ही विद्यार्थी थाने में अपना नाम चलने की बात कहता नज़र आ रहा है। वीडियो के साथ साथ संबंधित विद्यालय के कुछ और तश्वीरें भी साझा की जा रही है । जिसमे विद्यालय के अंदर खड़ी एक कार में युवक द्वारा तोड़ फोड़ किया गया है और उसके सामने एवं पीछे के कांच को तोड़ फोड़ कर क्षतिग्रस्त किया गया है। जानकारों के मुताबिक उक्त वीडियो विकाशखण्ड पथरिया अंतर्गत किसी शासकीय विद्यालय की बताई जा रही है ।
डरे सहमे सभी विद्यार्थी और स्टाप
वीडियो में एक ओर जहां लड़के की तलवार पकड़े हुए गतिविधि दिखाई दे रही है वही दूसरी ओर उसी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं और विद्यालय के विद्यार्थी डरे सहमे से दिख रहे है । और बार बार उस लड़के को समझाइश देते दिखाई दे रहे है। वीडियो में एक शिक्षिका की आवाज़ भी सुनाई ले रही है, जो बार बार अपने स्कूली बच्चो और स्टाप को सचेत करते सुनाई पड़ रही है ।