ApnaCg@मुंगेली के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल में प्राचार्य सृष्टि शर्मा आने से बदलता स्कूल का स्वरू
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ न्यूज़ – भूपेश बघेल का महत्वाकांक्षी योजनाओं में से यह एक योजना है जिसे अच्छे से बच्चे के भविष्य के लिए बेहतर भविष्य निर्माण का स्वरूप दिया जा सके । मुंगेली स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में….. अनुशासन का बदलता स्वरूप बदलते हुए दिख रहा है” निश्चित रूप से इसमें सक्रिय प्राचार्य सृष्टि शर्मा का मेहनत असर दिख रहा है। साथ ही स्कूल के स्टाफ एवं बच्चे सकारात्मक अनुशासन पालन करते दिख रहे हैं, जिससे निश्चित रूप से आने वाले समय मे मुंगेली के विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल होगा, इनके आने के बाद स्कूल में सकारात्मक सुधार हुआ है।जैसे सभी क्लासों के शिक्षक ,शिक्षिका द्वारा बच्चों को अच्छी पढ़ाई लिखाई करा रहे हैं स्कूल आने के समय एवं स्कूल के छुट्टी के समय वाहन चालकों का रजिस्टर मेंटेन किया जा रहा है। एवं पालकों के मिलने का समय निर्धारित किया गया है , जो बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं टीचरों के द्वारा उनके घर जाकर उनको समझा कर स्कूल आने के लिए प्रेरित कर रहे हैं विशेष कर साफ सफाई एवं स्कूल के मेंटेनेंस में काफी ध्यान दिया जा रहा है साथी कई जगहों पर सीसी कैमरा लगाया गया है आगे भी अच्छा बेहतरभी बहुत कुछ बदलता स्वरूप देखने को मिलेगा।