ApnaCg @एक करोड़ छत्तीस लाख के विकास कार्यो से सरगांव में बढ़ेगी सुविधाये – राजेन्द्र शुक्ला
दीपक साहू @पथरिया- विकाशखण्ड पथरिया के नगर पंचायत सरगांव में विभिन्न वार्डों मे एक करोड़ छत्तीस लाख रुपयों के लागत से सीसी रोड एवं आर सी सी नाली निर्माण जैसे अनेक विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया। वही प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियो को कार्यादेश वितरण किये गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिल्हा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता राजेन्द्र शुक्ला उपस्थित रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत सरगांव के अध्यक्ष राजीव तिवारी ने की ।
कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियो ने माँ महामाया की पूजा अर्चना की तत्पश्चात शिलान्यास पत्थर का अनावरण किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेन्द्र शुक्ला ने करोड़ों के कार्यो का भूमिपूजन करते हुए कहा कि कोरोना के कारण जहाँ पूरे देश मे विकास कार्य बाधित रहे बेरोजगारी बढ़ती रही वही हमारे मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के कुशल शासन व्यवस्था से विकास कार्यो के रफ्तार कम नही हुई और रोजगार के साधन निर्मित हुए आज हमारे छत्तीसगढ़ की योजनाएं पूरे देश मे मॉडल के रूप में रखी जा रही है।
1 करोड़ 36 लाख के होंगे विकास कार्य – नगर पंचायत सरगांव के अध्यक्ष राजीव तिवारी ने करोड़ो के विकास कार्यो को जनता को समर्पित करते हुये कहा कि आज नगर के विभिन्न वार्डो में शासन द्वारा करोड़ो के कार्य स्वीकृत हुए है और साथ ही आगामी कार्ययोजना भी बनाई जा चुकी है। जिसके अंतर्गत नगर में लगभग 7 करोड़ के गौरव पथ और भोईना तालाब में गंदे पानी को जाने से रोकने के लिए लगभग डेढ़ करोड़ के लागत की कार्ययोजना बनाई जा चुकी है , जिसकी जल्द से जल्द स्वीकृति होने वाली है। कार्यक्रम के अंत मे विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुशील यादव ने आभार प्रकट किया और अतिथियो को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नेतराम साहू , नगर पंचायत सरगांव पार्षद रामफल लहरी , एजाज अहमद , गोपाल अग्रवाल , गीता साहू , पथरिया पार्षद दीपक साहू , पार्षद प्रतिनिधि रामखिलावन साहू , परविंदर खालसा श्याम सुंदर साहू , एल्डरमैन मुकेश साहू इस्माल मेमन , बिल्हा एल्डरमेन गोल्डी पंजवानी , उमेश सोनी , मना साहू , वहाब , जकीर खान , मोइन कुरेसी , मुकेश साहू , संजय साहू , कृष्ण साहू , दबेश साहू , बजरंग साहू , हेमंत साहू, नगर पंचायत के लेखापाल , समेत कर्मचारी और नगरवाशी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।