ApnaCg@स्व सहायता समूह की महिलाओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन – शीलू साहू
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ न्यूज – बिहान योजना के अंतर्गत संसाधन पुस्तक संचालक, तथा एम. बी. के. व सी. आर. पी. के सक्रिय महिला समूहों की मानदेय में वृद्धि करने हेतु कलेक्टर को जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। ब्लॉक लोरमी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत कार्यकर्ता रही सी.आर. पी. के महिला 5 वर्षों से सीनियर सी.आर.पी. बनकर बाहर फिल्ड करती रही है। सी.आर.पी. जो पी.आर.पी. के कार्य करने के लिए सक्षम है जिसे जिला या अन्य जिला में पी.आर.पी. के लिए लिया जावे और सीआरपी का मानदेय भी बढ़ाया जाय।
एम. बी. के. को वर्तमान में ₹2500 में विभाग के द्वारा कार्य करवाया जा रहा है, जो आज की स्थिति में बहुत ही कम है प्रत्येक एम.बी.के. को 10 से 15 पंचायत और आश्रित ग्राम में जाकर समूह ग्राम संगठनों की रजिस्टर जांच के साथ-साथ स्थानीय लेखा पालों को प्रशिक्षण भी देते हैं साथ ही ग्रामों में परिवार सर्वे आदि विभिन्न कार्यों का संपादन करते हैं, जिसमें ₹1200 का खर्च आता है शेष ₹1000 में परिवारिक निर्वहन संभव नहीं है । इसलिए इन महिला स्व सहायता समूह के वेतन में वृद्धि को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा कलेक्टर ने मांग पूरा होने का आश्वासन दिया।