ApnaCg @एकदिवसीय भाजपा कार्य शाला में कार्य विस्तारक व साइबर सेल गठित
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – स्व. कुशाभाऊ ठाकरे स्मृति कार्य विस्तार योजना के तहत मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के कार्य विस्तारकों का एक दिवसीय कार्यशाला भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय मुंगेली में विधायक पुन्नूलाल मोहले व जिला भाजपा एवं प्रशिक्षण प्रभारी शंकर अग्रवाल व अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
आयोजित कार्यशाला में विधायक पुन्नूलाल मोहले ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कर्मठता व लगन से कार्य करते हैं। बुथों में पार्टी के कार्यक्रमों को संचालित करने व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की योजनाओं सहित शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ बूथ के आम लोगों को उपलब्ध कराने का दायित्व है। जिला भाजपा प्रभारी व प्रशिक्षण प्रभारी शंकर अग्रवाल ने कहा कि स्व.कुशाभाऊ कार्य विस्तार के इस महत्वपूर्ण कार्य को क्रियान्वित करने का दायित्व कार्य विस्तारक व सायबर विस्तारकों का है। अतः सभी कार्यकर्ता इसे गंभीरता से लेकर क्रियान्वित करें। भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेश पाठक ने स्वागत भाषण करते हुए कार्यशाला की रुपरेखा प्रस्तुत की। जिला भाजपा महामंत्री निश्चल गुप्ता ने विधानसभा के कार्य विस्तारक की सूची जारी कर 5 मई से जुट जाने की अपील की। जिला सायबर विस्तारक यश गुप्ता,सुनील पाठक ने भी मार्गदर्शन किया।
बैठक की संचालन सुनील पाठक ने तथा आभार प्रदर्शन भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक चोवादास खाण्डेकर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश शुक्ला,द्वारिका जायसवाल, भाजपा जिला महामंत्री निश्चल गुप्ता,लोकनाथ सिंह,श्रीकांत पाण्डेय,आशुतोष पाण्डेय,पवन पाण्डेय,आशीष मिश्रा, मानिक सोनवानी,रजनी सोनवानी,शीलू साहू, संजय वर्मा, कोटूमल दादवानी, समीर आहिरे, राणाप्रताप सिंह,शंकर सिंह,उमाशंकर साहू,मानस सिंह बैस,नंदकुमार सिंह,नितेश भारद्वाज, राजीव श्रीवास,डॉ शिवकुमार बंजारा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष तरुण खाण्डेकर, युवा मोर्चा जिला महामंत्री अमितेश आर्य,जिला मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा अरविन्द सिंह राजपूत, मुकेश रोहरा,रामशरण यादव,जयप्रकाश मिश्रा,अश्विनी कश्यप,शिवकुमार बंजारा, मनोहर मोहले,हुकुम सिंह, जीवन पटेल, श्री हरि सिंह,प्रमोद धुरी,अंकित दवे, राज साहू,राघवेन्द्र सिंह, राजेश्वर टण्डन, तरुण साहू, डॉ रामकुमार साहू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।