ApnaCg @डिजिटल सदस्यता अभियान व राजीव युवा मितान क्लब गठन में तीव्र गति के से करे काम – रामचंद्र साहू
गजेंद्र जायसवाल @जरहागांव – ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जरहागांव के तत्वधान में डिजिटल सदस्यता अभियान एवं राजीव युवा मितान क्लब गठन के संबंध में विशेष बैठक ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र साहू के नेतृत्व में आयोजित किया गया। बैठक में डिजिटल सदस्यता अभियान को लेकर रणनीति तैयार किया गया जिसमें चीफ एनरोलर के माध्यम से जोन अध्यक्ष ,सेक्टर अध्यक्ष, एवं बूथ अध्यक्ष के माध्यम से हर बूथ पर एक महिला एवं एक पुरुष एनरोलर बनाकर डिटेल सदस्यता अभियान में कांग्रेस की विचारधारा वाले व्यक्तियों को जोड़ना है ।छत्तीसगढ़ शासन के योजनाओं का लाभ जिन व्यक्तियों को मिल रहा है। हर व्यक्ति स्वयं ही चाहे वह किसान हो ,महिला हो ,युवा हो, बेरोजगार हो सभी कांग्रेसी विचारधारा में जुड़ेंगे। ब्लॉक अध्यक्ष रामचन्द्र साहू ने कहा जोन अध्यक्षों के माध्यम से अपने-अपने सेक्टर फिर उसके बाद हर बूथ पर कम से कम 150 सदस्य डिजिटल के माध्यम से जोड़ना है ।जिससे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जरहागांव का संगठन और मजबूत होगा और आने वाले चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को पूर्ण बहुमत से जीता सकते हैं ,ऐसा भरसक प्रयास संगठन के माध्यम से किया जा रहा है कांग्रेस सदस्यता अभियान चाहे मैनुअल सदस्यता हो या डिजिटल सदस्य सभी पदाधिकारियों को जिसका जवाब दे दिया गया है अपने कार्यों को बखूबी से निभा रहे हैं और आगे भी निभाएंगे ।डिजिटल सदस्यता अभियान में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। राजीव युवा मितान क्लब के गठन के संबंध में विशेष रुप से गहन चर्चा किया गया और जोन अध्यक्षों के माध्यम से अपने सेक्टर और बूथों पर प्रत्येक गांव में राजीव युवा मितान क्लब का गठन दो दिवस के अंदर पूर्ण दस्तावेज के साथ ब्लॉक अध्यक्ष पास जमा करें। इस क्लब में 18 से 40 साल तक के युवा महिलाओं को सदस्य बनाना है इस क्लब में मिनिमम 20 सदस्य एवं अधिक तक 40 सदस्य होंगे प्रत्येक ग्राम पंचायत में 1 राजीव युवा मितान क्लब का गठन होना है जिसमें एक तिहाई महिलाओं का होना अनिवार्य है। राजीव युवा मितान क्लब में हर गांव में कांग्रेस के सक्रिय सदस्यों को जोड़ा जाए ।जो गांव के हर गतिविधि में अपनी सहभागिता निभा सके। ब्लॉक अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर डिजिटल सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक सदस्य बनाने की अपील सभी पदाधिकारियों से की हैं. वही काम नही करने वाले निष्क्रिय पदाधिकारी हटाये जाने की बात भी कही है।छत्तीसगढ़ कांग्रेस का उद्देश्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को जोन सेक्टर व बूथ कमेटी के माध्यम से घर घर तक पहुचाना है। अध्यक्ष साहू ने अपने ब्लॉक के समस्त पदाधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश व जिला संगठन के निर्देशों का अच्छे से परिपालन आप सभी के सहयोग से होता रहा है इसके लिए आप सभी को बधाई व धन्यवाद आगे संगठन के हर कार्य को प्राथमिकता से करेंगे मुझे पूरा उम्मीद और विश्वास है। साहू के एक विशेष बात कहा कि वह ब्लॉक के हर कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं क्षेत्र के समस्याओ के निराकरण के लिए पहले भी वह तैयार रहते थे और आगे भी वह 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे।बैठक में मुख्य रूप से हीरा सायसेरा, घनश्याम जोशी ,डॉ जी पी पहारे ,परमेश्वर साहू ,मुन्ना अंचल ,लोकेश बिसेन, महावीर साहू, मिथलेश जायसवाल, कौशिल्या जांगड़े, सविता कुर्रे पवित साहू मदन पटेल कृष्ण कुमार रजक रोहित पात्रे व सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।