ApnaCg @लवकुश रामायण मंडली खमतराई को क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय के द्वारा यामा आर्गन (वाद्य यंत्र) किया गया भेंट
रायपुर – रायपुर संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय द्वारा अपने विधानसभा के लवकुश रामायण मंडली, खमतराई को जसगीत प्रतियोगिता में जसगान हेतु यामा आर्गन (वाद्य यंत्र) भेंट किया गया। समिति के सदस्यों द्वारा विधायक महोदय के समक्ष वाद्य यंत्र की मांग रखी गई थी जिस पर यामा आर्गन (वाद्य यंत्र) नहीं होने के कारण गाने-बजाने में नम्बर कट जाने की बात कही गई थी,विधायक विकास उपाध्याय ने लवकुश मंडली की समस्या की गम्भीरता को समझते हुए मंडली को वाद्य यंत्र भेंट करने हेतु कार्यायलीन प्रतिनिधियों को आदेशित किया। जिस पर विधायक विकास उपाध्याय के अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधियों यामा आर्गन (वाद्य यंत्र) भेंट किया गया। इस दौरान मंडली के टकेश्वर यादव,बालु साहू,सोनू यादव,यशवंत साहू,मंगलू यादव,लखन साहू,हरि ध्रुव,बिट्टू यादव,विकास साहू,चंद्रमोहन यादव,मनहरण साहू,रोहित साहू व उपस्थित रहें।