Apna Chhattisgarh @जनसंपर्क विभाग की साल पुरानी मांग पूरी, सूचना सहायकों को अब कहा जाएगा सहायक सूचना अधिकारी, जनसंपर्क अधिकारी संघ ने मुख्यमंत्री श्री बघेल का आभार जताया
मुंगेली – छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारीसंघ ने सूचना सहायकों के पदनाम बदले जाने कीसंगठन की बरसों पुरानी मांग पूरी होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है। संगठन नेबताया है कि जनसंपर्क में सूचना सहायक के पदनामको अब छत्तीसगढ़ में सहायक सूचना अधिकारी करदिया गया है। संगठन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि आज दिनांक 22 अक्टूबर 2021 को जनसंपर्क विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। शासन के महत्वपूर्ण निर्णयों तथा विकास संबंधी गतिविधियों से संबंधित सूचनाओं के संकलन व संधारण के लिए तृतीय श्रेणी कार्यपालिक पद सूचना सहायकों को राजभवन, मंत्रालय प्रेस प्रकोष्ठ, मुख्यमंत्री प्रेस प्रकोष्ठ, मंत्रियों से संबद्ध करने के साथ ही अनेक महत्वपूर्ण कार्यस्थलों पर पदस्थ किया जाता है, पदनाम कर्तव्यों के अनुरूप न होने के कारण अनेक तरह की व्यावहारिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। संयुक्त मध्यप्रदेश के समय से ही सूचना सहायकों द्वारा पदनाम में परिवर्तन की मांग की जा रही थी। संघ ने कहा है कि अब नया पदनाम कर्तव्यों की गरिमा के अनुकूल है। संगठन ने बताया है कि अभी दो दिन पहले ही अपने 12बिन्दुओं के विभिन्न मांगों को लेकर संगठन केप्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। इनमांगो को पूरा करने हेतु संघ ने आगे की कार्यवाही कीअपेक्षा भी की है।