ApnaCg@युवा सम्राट जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह का ने बड़े उत्साह पूर्वक मनाया जन्मदिन
मस्तुरी@अपना छत्तीसगढ़ – मस्तूरी युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह का युवाओं ने जगह – जगह फ्लेक्स बैनर लगाकर केक काटकर जन्म दिवस मनाया ।
मस्तूरी के लटेशवर मंदिर के पास ग्राम पंचायत किरारी के युवा उपसरपंच राहुल सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं के साथ खूब आतिशबाजी के साथ जनपद उपाध्यक्ष का केक काटकर जन्म दिवस मनाया गया ।
वही जोंधरा चौक पर युवा नेता विशाल सिंह , दिपक सिंग के नेतृत्व में पटाखों की गड़गड़ाहट और जयकारों की गूंज के साथ युवा लड़कों ने केक काटकर उनकी जन्म दिवस की बधाई दी । साथ ही मस्तूरी तहसील कार्यालय के पास युवा कांग्रेश उपाध्यक्ष | देवेंद्र कृष्णन के नेतृत्व में जोर शोर से स्वागत सत्कार के साथ जन्म दिवस की बधाई देकर केक कटवाया गया ।
जिसके पश्चात सभी युवा लड़कों ने मस्तूरी बस स्टैंड के पास सामूहिक रुप से सैंकड़ों की संख्या उपस्थित होकर युवा | कांग्रेस अध्यक्ष सुनील पटेल के नेतृत्व में जनपद उपाध्यक्ष का भव्य स्वागत करते हुए उनका जन्मदिवस मनाया गया ।