ApnaCg @मसनी मसना के युवाओं ने पुलवामा में शहीदों को दी श्रद्धांजलि
जितेंद्र पाठक @लोरमी – लोरमी के सुदूर अंचल मसनी मसना के युवाओं ने पुलवामा में शहीद वीर सैनिकों के नाम दीया जलाकर किया श्रद्धा सुमन अर्पित सैनिकों के प्रति अपने सन्देश में युवाओं ने बता दिया कि 130 करोड़ देशवासियों के साथ उनकी भावनाएं भी सैनिकों के सम्मान से जुड़ी हुई है। इसी का संदेश देते हुए बड़ी संख्या में युवाओं ने एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत एक एक दीया जलाकर 14 फरवरी की शाम को शहीदों के सम्मान में समर्पित कर दिया। जहां वैलेंटाइन डे के दिन को वासना और फूहड़ता के रूप में मनाने का फैशन चल पड़ा था अनेक प्रकार के विदेशी कुसंस्कृति ने युवाओं के दिमाग को विकृत कर दिया था ऐसे समय में शहीदों के सम्मान में दीया जलाकर पुष्पाहार समर्पित करके युवाओं ने जिस देश भक्ति की मिसाल पेश की है यह वास्तव में बदलते भारत की तस्वीर है।
जहां देश का युवा अपने सैनिकों के प्रति अगाध श्रद्धा व देश भक्ति का प्रकटीकरण कर रहा है ।देशभक्ति के नारे शहीदों के नाम गीत और अनेक सामाजिक विषयों पर चर्चा करते हुए सब ने मिलकर के यह बता दिया कि देश का एक छोटा सा गांव मसनी मसना भी देश के केंद्रीय जरूरतों के समय देशवासियों के साथ खड़ा है। सबकी इच्छा है कि देश मजबूत रहे सब एक रहें सैनिकों का हौसला बढ़ते रहना चाहिए ।गांव गांव से यह संदेश जाना चाहिए कि हम सब एक हैं । हम सब भारत मां के लाल भेदभाव के कहां सवाल सैनिकों के सम्मान में युवा है मैदान में ,भारत माता की जय जय हिंद वंदे मातरम के नारों के बीच इस प्रकार का यह आयोजन लोगों के लिए कौतूहल का विषय था साथ ही सबने जुड़कर के इस कार्यक्रम को सफल बनाया।