ApnaCg@सफाई कर्मचारी हड़ताल में है तो बच्चों के ऊपर साफ सफाई, एक तरफ प्रवेश उत्सव दूसरी ओर बच्चों के हाथों में झाड़ू
शेखर बैशवाडे
नेवसा@अपना छत्तीसगढ़ न्यूज – प्रदेश स्तरीय छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी पूरे जिले के सफाई कर्मचारियों अपने मांग को लेकर 16 जून से अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं उनकी मांग यह है कि अंशकालीन से पूर्ण कालीन कर कलेक्टर दर पर वेतन।
और इधर स्कूल में बहुत ही गंदगी फैल गई है जिसको बच्चे द्वारा स्कूल की साफ सफाई कराया जा रहा है, जिस हाथों में बच्चो को कलम पकड़ना चाहिए उस हाथ में झाड़ू पकड़ रहे हैं ।
शासन प्रशासन इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, आखिर कब तक नन्हे मुन्हे बच्चे स्कूल में सफाई करते रहेंगे, झाड़ू करते रहेंगे इस बात को शासन क्यों संज्ञान में नहीं ले रही है। और लगातार बच्चो को साफ सफाई करवाया जा रहा है, इसका ज़िम्मेदार कौन है।विकासखंड से भी सफाई कर्मचारियों के द्वारा एकजुट होकर सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रायपुर में अपनी मांगों को लेकर कड़ी धूप में भी अपनी मांगों पर बैठे हैं अब देखना होगा कि सरकार के द्वारा क्या प्रतिक्रिया मिलता है।