ApnaCg@भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर लोकसभा के सांसद अरुण साव ग्राम कोसमा पहुंच
माँ महालक्ष्मी की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर लोकसभा के सांसद अरुण साव जिले के विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम कोसमा पहुँचा और वहां विराजमान माँ महालक्ष्मी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेते हुए प्रदेश की सुख, शांति और खुशहाली की कामना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू, ग्राम कोसमा के सरपंच उमाशंकर साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर लोकसभा के सांसद अरुण साव ने दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि
वह जन्मभूमि, कर्मभूमि मुंगेली होने के कारण सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि मुंगेली से जुड़ाव व अपनेपन के साथ आमजनमानस के साथ जुड़े हुए हैं, उन्होंने कार्यक्रम में बुलाए जाने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों को एक दूसरे से मिलने का अवसर प्राप्त होता है । इस दौरान बड़ी सँख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।